राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले (Bharatpur District) में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक घर में आग लगने से मासूम समेत 7 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. वहीं दो बच्चे समेत एक शख्स की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. उसे जयपुर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जाता है आग लगने की घटना उस वक्त हुई जब गैस चूल्हे पर पेट्रोल से भरी बोतल गिर गई जिससे एक बलास्ट हुआ. आग लगने के बाद पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया और इलाके में अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि यह घटना भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में हुआ है. इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग बुरी तरह झुलस गए. ब्लास्ट की आवाज सुनकर मौके पर आस पास लोग एकत्रित हो गए साथ ही निजी वाहन से सभी घायल लोगो को गंभीर हालत में आरबीएम अस्पताल (RBM Hospital) में भर्ती कराया. जहां दो बच्चे और एक व्यक्ति को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया है.