भरतपुर (Bharatpur) के रुद्रावल CHC में एक छह साल की घायल बच्ची का इलाज नहीं हो सका. नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि टांके लगाने के लिए सुई-धागा नहीं है और बच्ची को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाने को कहा. परिजन बच्ची को निजी वाहन से RBM अस्पताल ले गए, जहां इलाज हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ (CMHO) ने जांच के आदेश दिए और जिम्मेदार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया. अधिकारियों ने दावा किया कि सीएचसी में सुई-धागा उपलब्ध था. पूरी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.