Bhilwara News: शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर फायरिंग से सनसनी फैल गई। युवक ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। गोली कोटा की युवती को जा लगी। युवक मांडल की किसी महिला पर फायरिंग करके उसकी जान लेना चाहता था। निशाना चूकने से गोली युवती को लग गई। लोगों ने युवक को पड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। युवती को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। #Bhilwara #BhilwaraBusStand #bhilwarapolice #crimenews #rajasthan