राजस्थान घूमने आए 24 इजरायली पर्यटकों (Israeli Tourists) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। खटकर क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर एक किसान के ट्रैक्टर पर बज रहे बॉलीवुड गाने 'चुनरी-चुनरी' (Chunari Chunari) पर विदेशी मेहमान खुद को रोक नहीं पाए और जमकर ठुमके लगाए।