Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में बीएससी सेकंड सेमेस्टर के 250 से ज्यादा छात्रों के एक ही विषय में फेल होने से हंगामा मच गया है. इस घटना के बाद गुस्साए छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रिंसिपल का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कॉलेज गेट पर धरना देकर अपनी नाराजगी जताई और अजमेर विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया.