Bhilwara News: औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा की खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए उन्नीस सौ चौरानवे में विवेकानंद तरणताल की स्थापना की गई । तीन दशक पुराने स्विमिंग पूल में अभ्यास करके पचास से ज़्यादा तैराकों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का परचम लहराया । पाँच साल तक विवादों की वजह से ये स्विमिंग पूल बंद रहा लेकिन अब फिर से यहाँ अभ्यास शुरू कर दिया गया है । तैराक यहाँ आकर अभ्यास कर रहे हैं । प्रशासन की पहल पर फिर एक बार तरणताल शुरू होने से खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है ।