Bhilwara girl Won Gold: कुश्ती और पहलवानी का नाम सुनते ही हरियाणा और दंगल की छवियां दिमाग में घूमने लगती हैं। लेकिन राजस्थान की छोरीया भी किसी से कम नहीं ऐसे ही राजस्थान के भीलवाड़ा की 17 साल की अश्विनी बिश्नोई जिन्होंने हालही में वियतमान में आयोजित सब जूनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्डन हैट्रिक लगाई हैं। #AshwiniBishnoi #BhilwaraGirl #WrestlingChamp #AsianWrestlingChampionship #GoldMedalWinner #RajasthaniPride #WomenInSports #Inspiration