Jodhpur में Smuggling के खिलाफ बड़ा एक्शन 29 करोड़ का Drugs किया नष्ट

  • 2:21
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2025

खबर जोधपुर से है, जहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई है, टीम ने 1225 किलो मादक पदार्थ को नष्ट किया है, नष्ट किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 29 करोड रुपए बताई जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया. मादक पदार्थ तस्करी को लेकर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जारी है. नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ ही आम नागरिकों की भी सहभागिता होना जरूरी है. आम नागरिक किसी भी प्रकार की नशे की तस्करी से संबंधित सूचना टोल फ्री नंबर 1933 पर दे सकता है. हम सब मिलकर इस समाज को और इस देश को नशा मुक्त बना सकते हैं, इसके लिए सभी मिलकर कार्य करें।  

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST