खबर सीकर से जहां अवैध निर्माण के खिलाफ नगर परिषद और सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कल्याण सर्किल पर बने सालों पुराने होटल को ध्वस्त कर दिया गया है. अतिक्रमण क्षेत्र होटल का निर्माण किया गया था. नगर परिषद और सार्वजनिक निर्माण विभाग की टीम आज सुबह बुलडोजर लेकर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में अतक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई हुई है.