चूरू में NDTV राजस्थान की खबर का बड़ा असर. नाहरासरा गांव में 10 दिन बाद फिर से बिजली बहाल कर दी गई हैं. आपको बता दें कि 10 दिनों से विद्युत सप्लाई ठप होने से गांव नाहरासरा के 350 घरेलू सहित 45 कृषि कनेक्शन प्रभावित हो रहे थे....परेशान ग्रामीणों ने कई घंटों तक तहसील कार्यालय पर कब्जा कर विरोध जताया था. सरदारशहर तहसील के नाहरसरा गांव में पिछले 10 दिनों से विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बंद थी. #rajasthannews #churu_news #electricity #bijliyojna #kisanandolan2024