डीडवाना जिले में केंद्र सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में चौंकाने वाली धांधली सामने आई है। जांच में पता चला कि 13,603 सक्षम परिवार, जिनमें कंपनी डायरेक्टर, चार पहिया वाहन मालिक और उच्च आय वर्ग के लोग शामिल हैं, गरीबों के हक के गेहूं का लाभ उठा रहे थे। 'गिव अप' अभियान के तहत 83 हजार लोगों ने नाम हटवाया, लेकिन 13 हजार से ज़्यादा अब भी योजना से जुड़े हैं। 31 अक्टूबर तक का अंतिम मौका, नहीं तो होगी वसूली। देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में कैसे हो रही है यह धांधली और सरकार क्या कार्रवाई कर रही है।