Bikaner Cylinder Blast: बीकानेर के मदान मार्केट में 7 मई को हुए सिलेंडर विस्फोट हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। आज मलबे से 3 और शव बरामद किए गए। हादसा मदान मार्केट की एक ज्वेलरी वर्कशॉप में गैस सिलेंडर फटने से हुआ, जिससे 21 दुकानें ध्वस्त हो गईं और कई लोग मलबे में दब गए। शुरुआती तौर पर 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कई घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।