Bikaner Heavy Rain: Bikaner में Torrential Rain का कहर, पानी में फंसी School Bus | Viral Video

  • 3:13
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2025

Bikaner Heavy Rain: बीकानेर से जहां मॉनसूनी बारिश ने बीकानेर प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी. श्रीडूंगरगढ़ क़स्बे में जल भराव के चलते एक स्कूल बस पानी में फंस गई. हालात ऐसे बने कि बस के अंदर तक पानी भर गया और बस बंद हो गई. बस में स्कूली बच्चे सवार थे. पानी के बीच फंसे बच्चों के चेहरे पर डर साफ दिखाई दे रहा था. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद फंसे बच्चों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए लकड़ी का फट्टा लगाया और उसी के सहारे बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला गया. बीकानेर की यह इकलौती तस्वीर नहीं है. लगातार हो रही बारिश की वजह से जलभराव की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है #BikanerHeavyRain #monsoon #latestnews #viralvideo #bikaner

संबंधित वीडियो

1130am_raj
11:39
दिसंबर 02, 2025 14:15 pm IST