Rajasthan High Court: देश में एक ओर पहले ही साफ पानी का मुद्दा गरमाया हुआ है. वहीं राजस्थान की जेलों में कैदियों को साफ पानी न मिलने की व्यवस्था को लेकर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है. इस मामले में सुनवाई करते हुए, राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य की जेलों में कैदियों को पीने के पानी, कपड़े धोने की सुविधा और स्वच्छता-स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी पर गहरी चिंता जताई. वहीं हाई कोर्ट ने चिंता जताते हुए सरकार को तत्काल नीति बनाने के निर्देश दिए हैं.