बीकानेर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो खूंखार गुर्गों, श्रवण सिंह सोडा और राजेश तरड़ को 5 पिस्टल और 12 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। ये बदमाश बीकानेर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। जानकारी मिलते ही आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने रात में ही कार्रवाई करते हुए इन दोनों अपराधियों को धर दबोचा, जिन पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। यह बीकानेर पुलिस की एक बड़ी सफलता है।