बीकानेर (Bikaner) की गुलनाज (Gulnaz) उर्फ किट्टू खान (Kittu Khan) पिछले नौ सालों से स्ट्रीट डॉग्स की सेवा कर रही हैं और समाज में पशु कल्याण के प्रति जागरूकता फैला रही हैं. 18 साल की गुलनाज, जो 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रही हैं और नीट की तैयारी भी कर रही हैं, अपने जेब खर्च से गली के बेसहारा डॉग्स को भोजन और चिकित्सा उपलब्ध कराती हैं. उनका यह कार्य न केवल बेजुबानों के लिए भोजन, उपचार और आश्रय मुहैया कराता है, बल्कि उनका प्यार और समर्पण समाज में एक प्रेरणा बन चुका है. गुलनाज ने पिछले नौ सालों में 200 से ज्यादा डॉग्स की सेवा की है और इनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया है.