बीकानेर (Bikaner) के बच्चों ने समाज सेवा की अनोखी मिसाल पेश की है. नालंदा पब्लिक स्कूल (Nalanda Public School) के छात्रों ने अपना एक महीने का जेब खर्च जमा किया और पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) के कैंसर रैन बसेरे में रहने वाले मरीजों को कंबल वितरित किए. इन बच्चों ने साबित किया कि छोटी उम्र में भी बड़ी सोच और मदद का जज्बा हो सकता है. इस नेक कार्य में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी मौजूद रहे. बच्चों की यह पहल पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा है.