Bikaner News : Sursagar Lake एक समय का Swimming Pool, आज बदहाल !

  • 10:50
  • प्रकाशित: दिसम्बर 12, 2024

सूरसागर झील बीकानेर (Sursagar Lake Bikaner) के ऐतिहासिक जूनागढ़ किले के पास स्थित है. एक समय यह झील बीकानेर के राज परिवार के लिए स्विमिंग पूल की तरह थी और जल संरक्षण के लिए बनाई गई थी. लेकिन आज यह झील बदहाल हालत में है. कुछ समय पहले, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसे एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) बनाने की कोशिश की थी, लेकिन अब इसके रख-रखाव की कमी के कारण यह सूख रही है और गंदगी से भर गई है. पर्यटक और स्थानीय लोग इस झील की दुर्दशा देखकर दुखी हैं.

संबंधित वीडियो