राजस्थान के बीकानेर में मूंगफली किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इंडोनेशिया सरकार ने भारतीय मूंगफली के निर्यात पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है, जिसका सीधा असर बीकानेर की मंडियों में देखने को मिल रहा है। इंडोनेशिया का दावा है कि भारतीय मूंगफली में एफ्लोक्सिन की मात्रा तय मानकों से ज्यादा पाई गई है। इस प्रतिबंध के कारण मूंगफली के दाम 10-15% तक गिरने की आशंका है, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।