Bikaner News: बीकानेर की पहचान सिर्फ भुजिया और मिठाई नहीं बल्कि वो सुनहरी विरासत है जो सदियों से चमकती आ रही है । उसका कला जहाँ चौबीस कैरेट सोने की नक्काशी और प्राकृतिक रंगों से बनी डिजाइन इतिहास को जीवंत करती है । और इसी को लेकर हमने एक रिपोर्ट तैयार की है ताकि आप इसे और अच्छे तरीके से समझ जाए ताकि आप समझ जाए की बीकानेर में और भी बहुत कुछ है भुजिया और मिठाई के अलावा चलिए एक रिपोर्ट देखते हैं साथ । बीकानेर की पहचान सिर्फ भुजिया और मिठाई तक सीमित नहीं है । ये शहर अपनी संस्कृति और कला के लिए भी जाना जाता है । इसी विरासत का चमकता हुआ हिस्सा है उस्ता कला एक ऐसी परंपरा जो करीब पाँच सौ साल से जीवित है और आज भी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती है । #ustaart #rajasthan #topnews #viralvideo #bikaner