Anjila Swami Mrs Universe 2025: बीकानेर की बेटी एंजिला स्वामी (Anjila Swami) ने मिसेज यूनिवर्स (Mrs Universe 2025) का खिताब जीतकर न केवल अपने शहर, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता 24 से 28 फरवरी 2025 के बीच थाईलैंड की राजधानी पटाया (Pattaya City) में आयोजित हुई थी, जहां दुनिया भर की श्रेष्ठ महिलाओं ने भाग लिया था. एंजिला ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के दम पर प्रथम स्थान हासिल कर यह गौरवशाली खिताब अपने नाम किया. #AnjilaSwami #MrsUniverse2025 #BikanerGirl #PrideOfIndia #BeautyPageant #Thailand #PattayaCity #WomenEmpowerment #IndianBeauty #RajasthanPride #GlobalRecognition