BL Kushwaha Released from Jail: 8 years बाद जेल से छूटे पूर्व विधायक बीएल कुशवाह | Bharatpur

  • 1:56
  • प्रकाशित: नवम्बर 30, 2024

BL Kushwaha Released from Jail: भरतपुर(Bharatpur) की सेवर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे विधायक शोभारानी कुशवाहा के पति बीएल कुशवाहा(BL Kushwaha) 8 साल बाद जेल से छूट गए हैं. सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) द्वारा मार्च 2024 में उनकी जमानत अर्जी को स्वीकार किया था. लेकिन चिटफंड के कुछ मामले विचाराधीन होने की वजह से जेल से छूट कर नहीं आ सके थे. बीएल कुशवाहा के जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थक एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई

संबंधित वीडियो