राजस्थान के भीलवाड़ा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कमलेश की उसके ही दोस्त रणवीर सिंह ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्या की वजह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर हुआ विवाद बना. आरोपी रणवीर सिंह ने हत्या से ठीक पहले फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट भी लिखा था, जिसमें उसने कमलेश को जान से मारने की बात कही थी. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच लोन की रकम को लेकर विवाद था. कमलेश अकेला ही रणवीर के घर पहुंचा, जहां उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया. कमलेश की अस्पताल में मौत हो गई