BOB Branch Manager Raid: BOB मैनेजर के पास मिली आय से 260 प्रतिशत अधिक कमाई | Top News | Viral Video

  • 2:54
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2025

BOB Branch Manager Raid: राजस्थान के जोधपुर में सेंट्रल ब्यूर ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने बुधवार (9 जुलाई) सुबह जोधपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर विवेक कछवाहा के घर पर छापा मारा गया. मंडोर स्थित घर पर आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI ने रेड की. यह छापेमारी सीबीआई डीआईजी राजवीर सिंह के निर्देशन पर की गई. सीबीआई की टीम सुबह 7 बजे से कार्रवाई शुरू की और इस दौरान कई अहम दस्तावेज मिले. सीबीआई की रेड 7 घंटे से अधिक समय तक चली जिसमें विवेक कछवाहा के पास से अकूत संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. #Jodhpur #cbiraid #latestnews #viralvideo #BankofBarodamanager

संबंधित वीडियो