सीमापार से हो रही घुसपैठ और तस्करी को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) स्मार्ट फेंसिंग और एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी. BSF ने घुसपैठ रोकने के लिए ऐसी फेंसिंग लगानी शुरू कर दी है जिसके साथ छेड़छाड़ होते ही हेडक्वार्टर पर अलर्ट चला जाएगा. ऑपरेशन अलर्ट के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक सरहद पर BSF के जवानों के साथ-साथ सभी अधिकारी भी सीमाओं पर अत्याधुनिक हथियारों के साथ डटे हैं. यह स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जारी किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के बीच घुसपैठ और तस्करी की बढ़ती संभावनाओं व इसके साथ ही बांग्लादेश के हालातों को देखते हुए भी सीमा सुरक्षा बल सरहद पर अलर्ट है.