अलवर (Alwar) शहर की पॉश कॉलोनी आर्यनगर (Posh Colony Aryanagar) में देर रात एक बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर पांच बदमाशों ने लूट को अंजाम दे दिया. बदमाशों ने घर में रखी नगदी और जेवर सहित क़ीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया. बदमाशों की घर में जाने ओर आने की घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैड हुई है, जिसमें बदमाश नकाब पहने हुए है. शहर के नामी के चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज गर्ग के मकान में नकाबपोशों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर डकैती डाली और करीब 15 लाख रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात तथा अन्य सामान लेकर फरार हो गए.