Bulldozer Action on Ajmer sharif Dargah: अजमेर (Ajmer) की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास स्थित तारागढ़ पहाड़ियों में वन विभाग की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आज (शनिवार) सुबह जिला प्रशासन, वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की. प्रशासन द्वारा चिह्नित किए गए करीब 268 से अधिक अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. #BulldozerAction #AjmerDargah #IllegalEncroachment #ForestDepartment #DistrictAdministration #PoliceAction #TaragarhHills #AjmerNews