Bundi Flood: बूंदी जिले में बाढ़ बारिश से हाल बेहाल है. कनक सागर तालाब ओवरफ्लो हो गया है. सड़कों पर पानी बहने लगा है. दुगारी इलाके में जन जीवन प्रभावित हो गया है. ऐसे में एक प्रसूता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्भवती को JCB से अस्पताल पहुंचाया गया. करीब 1 किलोमीटर तक जेसीबी में गर्भवती और उसके परिजन बैठे रहे. उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी भी महिला के साथ मौजूद थे.