Bundi News : खनन से बर्बाद एरू नदी को High Court के आदेश से मिला नया जीवन

  • 8:10
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2025

बूंदी (Bundi) में खनन माफियाओं ने एरू नदी का रास्ता रोक दिया था, जिससे नदी का प्रवाह बंद हो गया. विठ्ठल सनड्डे (Vitthal Sanadde) ने इसे हाई कोर्ट (Highcourt) में उठाया और कोर्ट ने प्रशासन को नदी का रास्ता साफ करने का आदेश दिया. 11 करोड़ रुपये से नदी की सफाई शुरू हुई और अब नदी का प्रवाह वापस आ रहा है, जिससे लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी और पर्यावरण में सुधार होगा.

संबंधित वीडियो