Rajasthan News: बूंदी की विरासत का दीदार करने हर साल यहाँ हज़ारों की संख्या में पर्यटक पहुँचते है । जिला प्रशासन ने शहर के ऐतिहासिक जैद सागर झील के साफ सफाई करवाकर यहाँ पर पर्यटकों और आमजनों के लिए वोटिंग शुरू की शुरू करने की व्यवस्था की है । झील की सफाई होने से झील की सुंदरता भी नज़र आयी थी लेकिन अब प्रशासन की लापरवाही के चलते झील में सफाई बंद हो गई है और फिर से झील के किनारों पर । कमल जड़े दिखने लगी है और इससे लेकर ये चिंता जताई जा रही है की अगर सफाई नहीं की गई तो ये कमल जड़े पूरी झील पर कब्ज़ा कर लेगी । क्या है ये पूरा मामला देखिए इसका ग्राउंड रिपोर्ट में .