Lumpy Skin Disease : राजस्थान के बूंदी जिले में मवेशियों में लंपी वायरस के लक्षण मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग (वेटरनरी) की टेंशन बढ़ गई है. पशुपालन विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है. लंपी के संक्रमण के बाद समय रहते इलाज नहीं हुआ तो मवेशी तड़पकर दम तोड़ देते हैं… हालांकि, लंपी वायरस से इंफेक्टेड पशु का दूध पीने से इंसान पर असर का कहीं कोई मामला सामने नहीं आया है. #LumpySkinDisease #RajasthanLumpy #LumpyVirus #CattleDisease #BundiLumpy #VeterinaryAlert #AnimalHealth #LivestockDisease #DiseasePrevention #RajasthanNews