NDTV Rajasthan Launch पर बोले C P Joshi 'देश का नाम INDIA से नहीं भारत से होना चाहिए'

  • 2:01
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2023
खबरों के उसी भरोसे के साथ अब NDTV ग्रुप लेकर आया है एक और नया चैनल NDTV राजस्थान. चैनल की लॉन्चिंग (NDTV Rajasthan Launch) पर गुलाबी शहर यानी राजधानी जयपुर (Jaipur) में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, अभिनेता आयुष्मान खुराना से लेकर राजस्थान की कई हस्तियां मौजूद हैं. एनडीटीवी राजस्थान से हम आपको आने वाले चुनावों की स्पष्टऔर निष्पक्ष खबरें दिखाएंगे. सरल भाषा में विश्लेषण भी करेंगे. खबरें लोकल होंगी लेकिन अंदाज ग्लोबल होगा. खबरें हर वर्ग और समाज की होंगी, उन्हें बनाने वाले भी हर वर्ग और समुदाय के होंगे.तो आइये जुड़िए हमारे साथ. आप NDTV राजस्थान इन नेटवर्क्स पर उपलब्ध है.

संबंधित वीडियो