Cabinet Meeting: कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेजों के NRI कोटे की फीस और मैनेजमेंट कोटे को लेकर बड़ा संशोधन किया है. अब तक NRI कोटा की फीस 31 लाख और मैनेजमेंट कोटा की फीस 9 लाख थी. 35 फीसदी मैनेजमेंट और 15 फीसदी NRI कोटा निर्धारित था, जिसमें हर साल 5 फीसदी बढ़ोतरी का प्रावधान था. कैबिनेट ने तय किया है कि NRI कोटा की फीस मैनेजमेंट कोटे की ढाई गुना होगी. इसके बाद NRI फीस 24 लाख से कम रह जाएगी. #MedicalCollegeFees #NRICoat #ManagementQuota #CabinetDecision #MedicalEducation #RajasthanNews #FeesRevision #MedicalAdmissions #HigherEducation #BhajanlalGovt