SI Paper Leak Case: राजस्थान में SI भर्ती को लेकर मचे विवाद के बीच राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि SI भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने का अंतिम निर्णय अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथ में है। उन्होंने कहा कि SOG ने जांच के बाद भर्ती रद्द करने की सिफारिश की है. #rajasthannews #sirecruitment #kirorilalmeena #soginvestigation #RecruitmentControversy #RajasthanPolitics #ChiefMinisterDecision #SIHiringUpdate #governmentjobs #PoliticalUpdates