भरतपुर का ऐतिहासिक श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला 2025 का भव्य उद्घाटन! यह 106वां मेला है जिसकी शुरुआत महाराजा किशन सिंह ने अपने दादा महाराजा जसवंत सिंह की स्मृति में 1920 में की थी। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोमांचक पशु प्रतियोगिताएं और देशभर से आए व्यापारियों की दुकानें होती हैं।