Rajasthan News: जयपुर के आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) में सीबीआई (CBI) ने एक बड़े भ्रष्टाचार नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. भ्रष्टाचार के इस नेटवर्क में एक एडवोकेट, आईटीएटी के एक ज्यूडिशियल मेंबर, एक असिस्टेंट रजिस्ट्रार समेत कई सरकारी व निजी व्यक्ति शामिल हैं. सीबीआई ने इन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ये सभी लोग अपील निस्तारण में रिश्वत लेकर पक्षकारों को लाभ पहुंचा रहे थे. सीबीआई का सर्च ऑपरेशन और आगे की कार्रवाई अभी जारी है. मामले में और भी गिरफ्तारी व खुलासे होने की संभावना है.