CBI Raid: Lieutenant Colonel रिश्वतखोरी में गिरफ्तार, 2 करोड़ बरामद। Money । Top News। Fraud । Crime

  • 9:33
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2025

CBI Raid: CBI ने रिश्वत लेने के आरोप में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक प्राइवेट शख्स विनोद कुमार को भी पकड़ा है. वहीं, कर्नल के दिल्ली स्थित घर से दो करोड़ और उनकी पत्नी के राजस्थान स्थित घर से दस लाख की नकदी बरामद हुई. इसके बाद आरोपी की कर्नल पत्नी पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीबीआई ने बताया कि रक्षा उत्पादन विभाग में उप योजना अधिकारी पद पर तैनात ले. कर्नल पर भ्रष्टाचार और गैरकानूनी गतिविधियों के आरोप हैं. #SriGanganagar #CBIRaid #LtColArrested #CorruptionCase #BreakingNews #DefenceMinistry #DeepakKumarSharma #BriberyCase #RajasthanNews #CBINews #DefenceProduction #MajorAction #CorruptionFreeIndia

संबंधित वीडियो