राजधानी जयपुर (Jaipur) में सीबीआई (CBI) ने एक बड़े भ्रष्टाचार नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) की ज्यूडिशियल मेंबर डॉ. सीता लक्ष्मी (Dr. Sitalakshmi) सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की छापेमारी के दौरान 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी (Cash) बरामद हुई है। आरोप है कि ये लोग इनकम टैक्स के मामलों में परिवादी के पक्ष में फैसला सुनाने के लिए मोटी रिश्वत (Bribe) लेते थे। इस मामले में वकील राजेंद्र सिसोदिया और अकाउंटेंट कमलेश राठौड़ को भी गिरफ्तार किया गया है।