फाल्गुन (Falgun) महीने के शुरू होते ही ग्रामीण इलाके में फागोत्सव की धूम मचाने लगी है. बालोतरा जिले में फागोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ग्रामीण इलाकों में देर रात डांडियों की खनक के साथ गेर नृत्यदल का करतब देखने को मिल रहा है. आंगी-बांगी की भारी भरकम पोशाक में सजे धजे गेरिये देर रात तक ढोल और चंग की थाप पर फ़ाग गा कर नाचते नजर आ रहे हैं। वहीं महिलाएं भी होली को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. गांवों में महिलाओं का दल लूर नृत्य के साथ फाग गाकर खुशी का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं। युवकों की टोलियां चंग की थाप पर फ़ाग गाते हुए नजर आ रहे हैं।