Chamunda Mata Mandir Tonk: Rajasthan का Hindu Mandir, मुख्य पुजारी Muslim Family | Navratri 2025

  • 9:02
  • प्रकाशित: सितम्बर 29, 2025

 

Rajasthan News: जब पूरे देश में नवरात्रों की धूम है, माता रानी के जयकारे गूंज रहे हैं, ऐसे में राजस्थान के टोंक जिले का एक गांव 'नगर' सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी, अविश्वसनीय और 600 साल पुरानी मिसाल पेश कर रहा है. यहां एक ऊंची पहाड़ी पर बना चामुंडा माता जी का मंदिर किसी चमत्कार से कम नहीं है, जिसकी पूजा-अर्चना सदियों से एक मुस्लिम परिवार करता आ रहा है. जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा. एक दाढ़ी वाला मुस्लिम पुजारी सैकड़ों सालों से चामुंडा माता की आरती और सेवा पूजा करता है. यह कहानी सिर्फ आस्था की नहीं, बल्कि भारत की उस 'गंगा-जमुनी तहजीब' की है, जिसे नफरत की दीवारें भी तोड़ नहीं पाईं.

संबंधित वीडियो