Chandrabhaga Fair 2023 in Jhalrapatan: राजस्थान (Rajasthan) में लगने वाले राज्य स्तरीय चंद्रभागा मेले (State level Chandrabhaga fair) में राजस्थान पर्यटन विभाग की और से धार्मिक, सांस्कृतिक, रंगारंग एवं एडवेंचर कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है. अब तीन दिनों तक यहां मनोरंजक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. यह मेला ऊंट, घोड़े एंव गोवंशों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है.