Tejaji Temple in Jaipur: जयपुर के सांगानेर इलाके में वीर तेजाजी मंदिर में शुक्रवार देर रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रताप नगर इलाके में स्थित इस मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जयपुर-टोंक(Jaipur-Tonk)रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.