Chaurasi Khambon Ki Chhatri: Bundi में बनी 84 खंभों की इस छतरी की जानें अनसुनी कहानी

  • 12:31
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2025

राजस्थान(Rajasthan) के बूंदी शहर में स्थित चौरासी खंभों की छतरी देश-विदेश में प्रसिद्ध है। यह दो मंजिला इमारत में बनी हुई है, जिसमें 16 सौ कोने और 84 पिलर हैं। इसका निर्माण 16वीं शताब्दी में हुआ था। यह छतरी अपने अद्वितीय स्थापत्य और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक इसे देखने के लिए आते हैं। 

संबंधित वीडियो