एमपी के जंगल में छोड़ा गया चीता राजस्थान में घुसा, बेहोश कर वापस कुनो लाया गया

  • 1:24
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2023
Kuno National Park: मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में हाल ही में छोड़ा गया चीता राजस्थान (Rajasthan) के बारां जिले की सीमा में घुस गया, जिसके बाद उसे बेहोश कर वापस लाया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि मादा चीता, अग्नि को रविवार को पारोंड वन रेंज में वायु नामक एक अन्य चीते के साथ जंगल में छोड़ा गया था.

संबंधित वीडियो