एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने चूरू जिले में ट्रांसपोर्ट टैंकरों से केमिकल चोरों के संगठित गिरोह पर गुरुवार बड़ा एक्शन लिया गया. जिले के दुधवाखारा,तारानगर सुजानगढ़ सहित आसपास के क्षेत्र में केमिकल चोरी के अनेक ठिकाने व टेंकर सीज किए गए. जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से एनएच 52 पर ट्रांसपोर्ट टैंकरों से करोड़ों कीमत का केमिकल चुराए जाने की लगातार शिकायतें आ रही थी. इसी क्रम में पुलिस के जयपुर मुख्यालय द्वारा इस संगठित अपराध के निरंतर साक्ष्य जुटाए जा रहे थे. वहीं आज केमिकल चोरी के अड्डों पर एक साथ कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई प्रदेश के 11 अलग-अलग जगहों पर की गई, जिसमें 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. #churu #churunews #latestnews #latesupdates #breakingnews #rajasthan #rajasthannews