Chidawa Peda: दिवाली के सीजन में मिठाई की बात चलती है तो जुबां पर झुंझुनूं के चिड़ावा का नाम जरूर आता है. चिड़ावा के पेड़े देशभर में प्रसिद्ध है. विदेशों में रहने वाले प्रवासी भी इनके मुरीद हैं. चिड़ावा कस्बें में पेड़ों का सालाना कारोबार करीब 70 करोड़ रुपए का है. इस काम से जुटे करीब 8 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला हुआ है.