Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले में अफीम तस्करों के साथ नारकोटिक्स टीम(Narcotics Team) की भिड़ंत हो गई. तस्करों ने टीम की गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे नारकोटिक्स के 2 अधिकारी घायल हो गए. यही नहीं, इसके बाद तस्करों ने फायरिंग भी की, जिससे नीमच का एक अधिकारी घायल भी हो गया. यह पूरा घटनाक्रम नारायणपुरा टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. अब देर रात हुई इस घटना का वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. #Narcoticsteamattacked #Opiumsmugglers #chittorgarh #viralvideo #rajasthannews