Chittorgarh News: Udaipur के राजपरिवार में घमासान, राजतिलक के बाद बढ़ गया विवाद

  • 40:21
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2024

Vishvaraj Mewar City Palace: मेवाड़ के अगले महाराणा के रूप में विश्वराज सिंह मेवाड़ का राजतिलक हो चुका है. विश्वराज का तिलक चित्तौड़गढ़ के पुराने किले में किया गया है जहां पारंपरिक तरीकों से पूरा आयोजन किया गया था. लोकतंत्र आने के बाद राजशाही खत्‍म हो गई. लेक‍िन प्रतीकात्‍मक यह रस्‍म न‍िभाई जाती है. इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई. लेकिन इसके बाद उदयपुर सिटी पैलेस के पास हंगामा खड़ा हो गया है. दरअसल, विश्वराज सिंह मेवाड़ सिटी पैलेस में धूणी दर्शन के लिए पहुंचे हैं लेकिन इस पर विवाद पूरी तरह से गहरा गया है.

संबंधित वीडियो