जैसलमेर में कृषि विभाग और पुलिस ने नकली DAP के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। 88 भरे हुए और 744 खाली DAP बैग जब्त किए गए, साथ ही पैकिंग मशीनें भी मिलीं। बाड़मेर रोड पर एक मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ। वहीं, बालोतरा में पुलिस ने लूणी नदी में बजरी के अवैध खनन पर ताबड़तोड़ दबिश दी। पांच गाड़ियाँ और तीन आरोपी पकड़े गए, जिसमें जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर शामिल हैं। अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इस खबर में जानें दोनों जगह हुई पुलिस कार्रवाई की पूरी जानकारी।