राजस्थान के डेप्युटी सीएम और परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने प्रदेश में बढ़ रहे सड़क और बस हादसों पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्लीपर बस मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि हाईवे पर खड़े होने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। बैरवा ने हाल ही में हुई दुखद घटना का भी जिक्र किया और बताया कि मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार घायलों के इलाज और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने में जुटी है।